देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने आज एक प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड के मंत्रिमंडल में विस्तार की जो चर्चाएं हैं उस पर आम आदमी पार्टी का यह कहना है कि दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पूर्ण तरीके से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है ।
उन्होंने कहा की पिछले कार्य काल की हम यदि बात करें तो तीन सालों तक मंत्रिमंडल को लटकाए रखा गया था।
रविंद्र आनंद ने कहा तो क्या यह समझा जाए कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर आपसी गुटबाजी है जिस वजह से भाजपा केंद्र में हो या राज्य में हो मंत्रिमंडल विस्तार से डरती है ?
दूसरा कहीं ऐसा तो नहीं पार्टी के कई लोगों के नाराज होने का जो सिलसिला है वह बढ़ जाएगा इस डर के कारण भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है ?
उन्होंने कहा कि अब लोकसभा एवं नगर निकाय के चुनाव है और इसके दृष्टिगत भी भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से पिछले दो वर्षों से मंत्रिमंडल के पद लटकाए हुए हैं। स्वयं मुख्यमंत्री के पास 50 से अधिक विभाग है और यह कहना गलत नहीं होगा कि कोई भी मुख्यमंत्री 50 विभागों की फाइलें तो चेक नहीं कर सकता है ना ही उनका निपटारा कर सकता है ना संभाल सकता है । कहीं ना कहीं आज जो उत्तराखंड बनने के 23 साल बीत जाने के बाद भी यहां पर विकास नहीं हुआ इसका यह मुख्य कारण भी यही है कि सही समय पर मुख्यमंत्री मंडल विस्तार नहीं हो पाता है और आज भी नहीं हो पाया है । अब देखना यह होगा कि इस पर भारतीय जनता पार्टी क्या करती है।