संत रविदास जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष मधु जैन ने आज विजय पार्क में महिलाओं के साथ भजन कीर्तन करते हुए महान संत गुरु रविदास की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर उनको नमन किया । उन्होंने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात पात और छुआछूत जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया वह आज भी हम सबके लिए प्रेरणादाई हैं। मधु जैन ने बताया गुरु रविदास भक्ति आंदोलन के एक प्रसिद्ध संत थे उनके भक्ति गीतों और छंदों ने भक्ति आंदोलन पर स्थाई प्रभाव डाला इनके माता-पिता एक चर्मकार थे संत रविदास जी बहुत ही धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति थे।
उन्होंने आजीविका के लिए अपने पैतृक कार्य को अपनाते हुए हमेशा भगवान की भक्ति में लीन रहा करते थे संत रविदास ने आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रेरणादायक हैं. मध्यकालीन कवि, समाज सुधारक संत रविदास ने अपनी दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया है. हम लोगों को भी आपस में जाति भेदभाव मिटाकर एक साथ रहना चाहिए यही संत रविदास को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।