Block Title
Title
Short Description
देहरादून| बलभद्र खलंगा विकास समिति , नालापानी देहरादून द्वारा — अभिनंदन वैडिंग प्वाईंट रांझावाला में – कोविड कर्फ्यू के सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सीमित संख्या में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए “सम्मान समारोह ” का आयोजन किया गया | सर्वप्रथम गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा, बलभद्र खलंगा विकास समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बोहरा , श्री राम सिंह थापा, कर्नल डी०एस०खड़का, सुश्री बीनू गुरूंग ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया | नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दीपक बोहराजी ने सभी उपस्थित अतिथिओं का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा हमारी समिति द्वारा विगत 46 वर्षों से प्रतिवर्ष — सागरताल नालापानी में — वीर जाँबाज सेनानायक बलभद्र व उनके वीर योद्धाओं एवं वीरांगनाओं , जिन्होंने अक्टूबर /नवम्बर 1814 में अति शक्तिशाली अंग्रेजी फौज के कईं आक्रमणों को विफल करते हुए उन्हें पराजय की धूल चटाई थी , उनकी वीरता एवं अदम्य साहसको याद करके उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु ,खलंगा मेले का आयोजन किया जाता है |
समिति की मुख्य सचिव श्रीमती प्रभा शाह ने अवगत कराया कि आज समिति द्वारा कर्मठता से अपना सक्रिय योगदान देने हेतु निम्नलिखित महानुभावजनों को सम्मानित किया गया राम सिंह थापा,कर्नल डी०एस०खड़का,कर्नल सी०बी०थापा,कर्नल एस०एम०शाही,कर्नल एम०बी०राना,स्व०श्रीमती कमला थापा,स्व०गजेंद्र सिंह थापा,श्री जितेंद्र खत्री,श्री संसार सिंह शाही,श्री मंजीत शाही,श्री प्रेम प्रकाश भुसाल,श्री मोहब्बत सिंह थापा,श्री विजय सिंह खत्री,श्री भीम सिंह बुडा़थोकी श्री गोपाल सिंह राना,श्री नरेंद्र सिंह गुरूंग,श्री योगेश्वर गुरूंग,दीपक कार्की,पूरन सिंह गुरूंग,राकेश उपाध्याय,विनोद गिरि,श्रीमती जया क्षेत्री व पी०एन शेर्पा
इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्ष सुश्री बीनू गुरूंग, श्विनित भुसाल, शशिकांत शाही ,श्री किशन सिंह पँवार , एडवोकेट एल०बी०गुरूंग, कर्नल बी०एस०क्षेत्री , कर्नल संदीप क्षेत्री, सुश्री पूजा सुब्बा, श्रीमती कमला थापा , श्रीमती दीप्ति रौतेला,श्रीमती नीरा थापा श्रीमती विम्मी राना, श्रीमती सरिता गुरूंग , श्रीमती मधु खनाल, श्रीमती जसोदा थापा, आदि उपस्थित थे |