बढ़ती सर्दी से निर्धन लोगों को बचाने के कपड़े वितरित किए गये

Spread the love

देहरादून: महिला और बाल कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करके बाल आयोग और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त उत्तराखंड की सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी ने आज राज्य बालिका निकेतन और नारी निकेतन में बालिकाओं और महिलाओं के लिए गर्म कपड़े और अन्य कपड़े प्रदान किये। संस्था के अध्यक्ष और मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा और समाजसेवी श्रीमती भूमिका भट्ट शर्मा ने ये कपड़े निकेतन की अधीक्षिका सुनीता सिंह को सौंपे।

बताते चलें कि फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी राज्य के शिशु निकेतन, बालिका निकेतन, महिला निकेतन, बाल गृह के कार्मिकों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कार्यशाला और परामर्श की सेवाएं प्रदान करती रहती है। डॉ. पवन शर्मा ने बताया 14 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित निःशुल्क परामर्श की सुविधा ले सकता है।