फेसबुक (मेटा) 26 जुलाई से लागू करेगा प्रभावी नीति

Spread the love

देहरादून : फेसबुक (मेटा) 26 जुलाई को अपनी नई निजता नीति लागू करेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उपयोगकर्ताओं को इसकी अधिसूचना भेजनी शुरू कर दी है।कंपनी ने कहा कि उसने अपनी निजता नीति को फिर से लिखा और डिजायन किया है। इससे यह समझना आसान होगा कि वह उपयोगकर्ताओं के डाटा का उपयोग कैसे करता है। मेटा ने कहा, फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर लोगों को मिलने वाली सूचनाएं उन्हें इस बारे में जानकारी देंगी कि उनके क्षेत्र में प्रासंगिक निजता नीति और सेवा शर्तें क्या हैं।वे सारांश के रूप में भी यह देख सकेंगे कि क्या अंतर आया है। 

ये निजता नीति 26 जुलाई से प्रभावी होंगे। लोगों को हमारे उत्पादों का उपयोग जारी रखने के लिए इस तिथि तक इस अधिसूचना पर कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। मेटा ने कहा, नई निजता नीति में फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर शामिल हैं। इसमें व्हॉट्सएप, वर्कप्लेस, फ्री बेसिक्स, मैसेंजर किड्स या फेसबुक खाते के बिना क्वेस्ट डिवाइस का उपयोग शामिल नहीं हैं। इनकी अपनी निजता नीति है।