देहरादून।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष मधु जैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए में कहा कि इस शर्मनाक घटना ओर कुकृत्य के लिए पंजाब सरकार माफ नहीं किया जा सकता है ।इस कुकृत्य के लिए पंजाब सरकार को पूरे देश से माफी मांगनी होगी। इसके लिए वहां के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।
मधु जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है।प्रधानमंत्री भारत के संवैधानिक पद पर विराजित हैं जिसका सम्मान करना प्रदेश सरकार का कर्तव्य है लेकिन पंजाब की सरकार ने इसे सही ढंग से नहीं निभाया जो कि एक निंदनीय कार्य है उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली घटना है जब प्रधानमंत्री के काफिले को इस प्रकार बाधित किया गया हो जिस तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ है, वह वहां व्याप्त अराजकता और दुव्र्यवस्था का एक जीता जागता उदाहरण है।
प्रधानमंत्री मोदी देश की 130 करोड़ जनता लोकप्रिय नेता हैं और उनकी सुरक्षा में चूक देश की समस्त जनता का अपमान है। कांग्रेस शासित पंजाब की सरकार को देश की जनता से इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए। और तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।