हरिद्वार दिसंबर 11: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रृद्धांजलि देने और उनकी अस्थियां विसर्जित करने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी वीआईपी घाट हरिद्वार पहुंचे. जहां परिजनों से मिलकर मंत्री ने अपनी सदभावना व्यक्त की।
जनरल विपिन रावत के परिजनों को इस असहनीय दुख को को सहन करने की शक्ति तथा धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से मंत्री गणेश जोशी ने प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने कहा कि जनरल विपिन रावत का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है , हमेशा ही उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों व सैनिकों से जुड़े हर मामले पर हमेशा ही उन्होंने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया है , चाहे उत्तराखंड के युवाओं को ऊंचाई में मिली राहत का सवाल हो या राज्य में वोआरओ की स्थापना की बात , राज्य में टेरिटोरियल आर्मी की दो बटालियन भी उनके द्वारा ही स्थापित की गई , उत्तराखंड से जुड़े हर मामले पर मुझे उनका सहयोग मिला है , मुझे आज भी यकीन नही है कि ऐसी महान हस्ती अब हमारे बीच नहीं है , इतने शालीन व सरल व्यक्तित्व के तौर पर हमेशा ही हमारी यादों में जिंदा रहेंगे ।