पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने से जनता को इससे काफी राहत मिलेगी:प्रेमचंद अग्रवाल

Spread the love

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि दीपावली के एक दिन पहले लिए गए इस निर्णय पर केंद्र सरकार ने देशवासियों को दीपावली का तोहफा दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये एवं डीजल पर 10 रुपये के एक्साइज ड्यूटी कम करने से जनता को इससे काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार के लिए निर्णय के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर के अतिरिक्त राहत देने के निर्णय पर भी प्रशंसा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का भी आभार व्यक्त किया है ।