पूर्व सेनिको ने गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी केंट में धूमधाम से मनाया बांग्लादेश डे

Spread the love

देहरादून:4 दिसंबर 2022 को 4/5 गोरखा राइफल्स (फ्रंटियर फाॅर्स) के पूर्व सेनिको ने (बांग्लादेश डे) गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी केंट में धूमधाम से मनाया। बांग्ला देश डे (बेटल आनर डे) उन शहीदों की याद में मनाया जाता हे । जिन्होंने बांग्ला देश की आजादी में भारतीय सेना के पराक्रम,शौर्य गाथा पूरी दुनियां लोहा मनवाते हुए शहीद हुए । इसअवसर पर 1971 भारत-पाक युद्ध शहीदों को शर्धांजलि दी गई पल्टन ने यह लड़ाई कलौरा,ऐटग्राम,गाज़ीपुर तथा सिलहट में लड़ी । ज्यादातर हमले खुकरी से लड़ी गयी ! लांस नायक दिल बहादुर छेत्री ने अकेले ही आठ पाकिस्तानियों को काट डाला और उनको महाबीर चक्र से अलंकृत किया गया! भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार हेलिबोर्न ऑपरेशन शिल्हट छेत्र में किया गया जिससे शिल्हट में  6000 पाकिस्तानी को आत्मसमर्पण करना पड़ा ।

पल्टन की बहादुरी युद्ध कौसल को देखते हुए कमान अधिकारी ले.कर्नल ऐ बी हरोलिकार को महाबीर चक्र और पल्टन को युद्ध सम्मान सिलहट ,थियेटर सम्मान पूर्व पाकिस्तान 1971 से अलंकृत किया गया। वीरता पदक -महाबीर चक्र 2, बीर चक्र – 2, सेना मैडल -1.इस अवसर पर कैप्टन वाई बी थापा ने सभी परिवारों का स्वागत किया तथा पल्टन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ,कैप्टन आर एस थापा जी ने पल्टन का इतिहास से सबको अवगत कराया |इस अवसर पर 4/5 गोर्खा राइफल्स के पूर्व सैनिक एव उनके परिवारजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर कैप्टन आर एस थापा, सुबेदार ऐ बी गुंरूग, सी बी गुरूंग, शिवराज थापा, सुबेदार डी बी थापा, सुबेदार कलार्क विनोद थापा, कमलेश थापा, कैप्टन बाई बी थापा, आशोक गुरूंग, ननदबीर थापा, सुबेदार राजेंन्द्र कुमार थापा, सुबेदार राम सिंह राणा, नायक सुबेदार सत्य प्राकाश थापा, अनूप थापा, श्याम थापा, आरएस राना, तेज बहुादुर थापा, मईता सी गुरूंग, महेश थापा, पारस थापा, उपेन्द्र आले, दीपेश थापा, पदम राना, माया थापा, गंगा गुरूंग, राज कुमारी थापा, हेमा थापा, सरोज थापा, शासी थापा, मालटी गुरूंग, कल्पना थापा, प्रिया, मनीषा आले, सीमा थापा, शिखा, सकुंतला, भावना, अनीता नगर कोटी, दीप्ती, शकुंतला, अपर्णा गुरूंग और शालिनी लामा आदि मौजूद थे।