देहरादून। चोेरी होने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक कबाड़ी सहित तीन लोगों को निर्माणाधीन पुल पर कार्य करने वाली कम्पनी का सामान बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। चोरी में मुख्य दो आरोपी कम्पनी में कार्यरत चौकीदार है जिनके पास से चुराया गया माल भी बरामद हुआ है।
पुलिस जानकारी के अनुसार बीती 21 अप्रैल को विपिन कुमार पुत्र हरीदास निवासी माजरी द्वारा थाना श्यामपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि एनएच—74 में उनकी कम्पनी निर्माणाधीन पुल में कार्य करती है तथा वह कंपनी में इंजीनियर के पर पर कार्यरत है। बताया कि पिछले 8-10 दिनों में पुल निर्माण में लगने वाली सेटरिंग जिसमें लोहे की प्लेट, जाली, पाईप आदि सामान अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा बीते रोज एक सूचना के आधार पर हिमांशु एवं गगन शर्मा को चोरी की लोहे की तीन प्लेट के साथ पीली पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होने बताया कि वह यहां पर गार्ड का काम करते हैं तथा मौका पाकर प्लेट आदि सामान चोरी करके गेंडीखाता में स्थित मोविन कबाड़ी को बेच देते थे जिनकी निशानदेही पर मोबीन कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर उसकी कबाड़ की दुकान से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। जिन्हे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।