देहरादून। प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मनदरवाल की अध्यक्षता में उत्तराखंड के समस्त जनपदों से ब्लॉक कमांडर/हल्का सरदार/प्लाटून कमांडर/रक्षक पीआरडी जवानों की न्याय संगत लंबित मांगों के संबंध में की गई बैठक में प्रमोद मनदरवाल प्रदेश अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में प्रांतीय रक्षक दल के जवानों द्वारा समय-समय पर सरकार एवं शासन के विभिन्न कार्यों में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया जाता रहा है।
पीआरडी जवानों के लंबे समय से की जा रही मांगों पर सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है पीआरडी जवानों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के साथ-साथ पीआरडी जवान आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है ऐसी स्थिति में हम पीआरडी जवानों द्वारा समय-समय पर प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन के माध्यम से समय-समय पर सरकार को अपने स्थिति से अवगत कराते रहे हैं।
पीआरडी जवानों की वर्दी पैटर्न के संबंध में एक निदेशालय स्तर से पत्र संख्या 1511, 15 जुलाई 2022 को जारी किया गया था जिसमें जिला ब्लाक स्तर पर एक आदेश नियमावली 1948 पीआरडी एक्ट का हवाला देते हुए वर्दी में बदलाव का उल्लेख किया गया है 1948 एक्ट में पीआरडी जवानों के हितों के लिए अन्य विविध सुविधाएं भी हैं जो कि राज्य स्तर पर आज वर्तमान तक पीआरडी जवानों के हित में लागू नहीं की गई हैं ।
नियमावली 1948 एक्ट में संदर्भित सभी सुविधाओं राज्य के पीआरडी जवानों को अनुमन्य कराने के निर्देश जारी किए जाएं एवं समान वेतन व सामान्य कार्य का दर्जा दिया जाए ताकि पीआरडी के जवान भी समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें एवं आर्थिक हालातों से उभर सके स्वर्गीय शूरवीर लाल तमता ग्राम कांति बड़ा विकासखंड अगस्त मुनि जिला रुद्रप्रयाग की चार धाम यात्रा ड्यूटी में सोनप्रयाग में तैनात पुलिसकर्मी दीपक रिंगवाल द्वारा सिर पर हेलमेट से वार कर हत्या कर दी गई थी ।
1 माह से भी अधिक का समय बीत जाने पर भी आज तक सरकार और पुलिस विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई न्याय व मुआवजा आश्रितों को नहीं दिया गया सम्मानजनक धनराशि 2500000 दिलाने का कष्ट करें संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 15 दिन के भीतर नियमावली 1948 एक्ट लागू एवं स्वर्गीय श्री सुरवीर जनता के परिवारजनों को न्याय नहीं दिया जाता है तो संगठन को उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा मुख्य रूप से बैठक समय 2:00 बजे समाप्त हुई।
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत, पदम सिंह भंडारी टिहरी जिला अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश उनियाल, जिला महासचिव दीपा रावत, रेनू नैथानी, सरला, इसके अतिरिक्त राजेंद्र पांडे प्रदीप कुमार बागेश्वर विजय कुमार प्रेम हित वालों जयसवाल अली रमेश पवार संजय पवार शशि रावत सत्येंद्र नौगांव सुनील जुयाल दिनेश प्रसाद करण सिंह सुरेश नेगी प्रदीप कुकरेती जिलाध्यक्ष आंदोलनकारी मंच मौजूद रहे,. प्रदेश मीडिया प्रभारी/ जिला अध्यक्ष गम्भीर सिंह रावत, प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखंड।