देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भूपेन्द्र सिंह कठैत पार्षद वार्ड नम्बर 8 सालावाला के नेतृत्व में समस्त पार्षदों का दल शनिवार को नगर निगम देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा से मिले। इस दौरान पार्षदों ने महापौर से दून के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू रखने पर चर्चा की व आने वाली गर्मियों के दिनों में सफाई व्यवस्था को नियमित रूप लागू रखने पर अपने सुझाव महापौर के समक्ष रखे।उन्होंने कहा पिछले चार पांच दिनों से दून के कई वार्डो में कूड़ा उठाने वाली गाड़िया न आने के कारण लोगों को कचरा निस्तारण करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस सफाई व्यवस्था को शीघ्र नियमित करने की मांग की। पार्षद भूपेन्द्र सिंह कठैत ने महापौर को अवगत कराया कि कोरोना काल व चुनाव 22 होने के कारण इस बार नगर निगम बोर्ड में विभिन्न क्षेत्रवासियों को हाउस टैक्स जमा करने में परेशानी का सामना करना पड रहा़ है। उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर निगम वोर्ड द्वार लोगों को हाउस टैक्स में दी जा रही 20 प्रतिशत की छूट वर्तमान में खत्म हो चुकी है जिससे इस समस्या से कुछ हद तक दून के क्षेत्रवासियों को निजाद दिलाने के लिए निगम वोर्ड को फिर से 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाए। व दून के विभिन्न क्षेत्रों की पंजीकृत बस्तियों पर टैक्स लेने के लिए कैम्प लगाने मांग रखी ।इस अवसर पर कमल थापा, सतेन्द्र नाथ, नंदनी शमार्, चुन्नी लाल और संजय नौटियाल आदि मौजूद थे।