पार्षदों ने बुलंद करी भू माफियाओं आवाज

Spread the love


देहरादून। भू माफियाओं के द्वारा नगर निगम की भूमि को अवैध रूप से खुर्द-बुर्द किये जाने के विरोध में समस्त पार्षदों उक्त मामले को लेकर नगर आयुक्त से मंगलवार को मिले व आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग करने पहंुचे लेकिन निगम के अधिकारी वॉ जांच कमेटी के पदाधिकारी डर के मारे नगर निगम से नदारद ( गायब) थे जबकि पार्षद गणों ने पूरे डेढ़ घंटा अधिकारियों का इंतजार किया और कई मर्तबा फोन भी किया परंतु अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया और अधिकारियों की तरफ से कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिला इसी क्रम में समस्त पार्षद गणों ने वहां पर उपस्थित भूमि विभाग और हाउस टैक्स के अधिकारियों को अवगत करवाया की 13- 03- 2022 को हम सभी पार्षद गण सुबह 11:30 बजे नगर आयुक्त दफ्तर के बाहर धरना देंगे और निगम की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर एस0आई0टी0 की जांच की मांग करेंगे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग करेंगे मौके पर माननीय सम्मानित पार्षदगण श्री विनोद नेगी, श्री विनय कोहली जी,श्रीमती उर्मिला पाल, श्रीमती नंदिनी शर्मा, श्री दर्शन लाल बिजोला जी, श्री मनमोहन धनाई जी,श्रीमती अर्चना पुंडीर ,श्री विनोद रावत ,श्री संजय नौटियाल ,श्री सत्येंद्र नाथ जी ,श्री योगेश घाघट जी,श्री चुन्नीलाल जी ,श्री कमल थापा जी ,श्री भूपेंद्र कठैत जी आदि सभी पार्षद उपस्थित रहे।