देहरादून। दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के परिवारों को विगत कई वर्षों से चल रहे रास्ते एंव पानी को रोके जाने, लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में आज बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने पार्टी जिला अध्यक्ष स्पर्श प्रलियान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए उन्होंनें अवगत करवाया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बहुजन समाज विभिन्न प्रकार की परेशानियों से जूझ रहा है। ग्राम बड़ों वाला निकट शिमला बाईपास के अनुसूचित जाति के परिवारों का मामला पूरी तरीके से दबंगों के बढ़ते प्रभाव के कारण उग्र रूप लेता जा रहा है। क्योंकि पहले तो दबंगों द्वारा सार्वजनित रास्ते पर अपना कब्जा बताते हुए लोहे का बड़ा गेट और ताला लगाकर पीड़ित दलित परिवारों का रास्ता बंद कर दिया था और अब उनके लिए रास्ते और पानी को खोलने की बजाय उनके घरों के बाहर अवैध बाउंड्री वाॅल का निर्माण बनाने की साजिश को अंजाम दिया जा रहा है जिससे बहुजन समाज पार्टी अनुसूचित जाति के लोगों का घोर उत्पीड़न किया जा रहा है।
इस विरोध के दौरान पीड़ित दलितों ने जिला प्रशासन से दबंगों द्वारा किए जाने वाले उस दीवार के अवैध निमाण पर तुरंत रोक लगाने एवं अनुसूचित जाति के परिवारों के लंबे समय से चलते हुए रास्ते के बीच में दबंगों द्वारा लागाए गए गेट को हटवाने व पानी का कनेक्शन लगवाने की मांग की। बहुजन समाज के दलित सदस्यों द्वारा ज्ञापन के में दर्ज की अन्य मांगों में दिन प्रतिदिन डीजल,पेट्रोल और रसोई गैस की दरों में तेजी से हो रही वृद्धि, आम जनता के दैनिक प्रयोग की वस्तुओं की कीमतों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी, मंहगी होती शिक्षा के कारण अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चों को पुन; शिक्षा से वंचित रखने की साजिश, मंहगी शिक्ष के पश्चात भी बेरोजगारी के कारण बच्चों के भविष्य से खिलावड़ और नौकरियों में सरकारीकरण खत्म करके व निजीकरण लागू करके आरक्षण को पूरी तरह से सामाप्त करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की।