देहरादून:डिस्ट्रिक्ट साकर एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित 77वीं लाला नेमी दास फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022 में सुपर लीग के आज दो मैच खेले गए पहला मैच उत्तराखंड पुलिस एफसी व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एफसी के बीच खेला गया दूसरा मैच अधोइवाला एफसी व दून ईलीट एफसी के बीच खेला गया।
आज खेले गए पहले मैच में उत्तराखंड पुलिस एफसी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एफसी को 3-1 के स्कोर से पराजित किया मैच के 51वें मिनट में शैलेंद्र नेगी के गोल से उत्तराखंड पुलिस ने एक गोल से बढ़त ली लेकिन 6 मिनट बाद महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के अंकित ने एक गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया मैच के 65वें मिनट में शेर सिंह बोरा ने एक गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-1 कर दिया उसके बाद 88वें मिनट में शेर सिंह बोरा ने एक और गोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-1 कर दिया और मैच इसी स्कोर पर समाप्त हुआ।
आज खेले गए दूसरे मैच में दून ईलीट एफसी ने अधोईवाला एफसी को 2-1 के स्कोर से हराया पहला गोल 11वें मिनट में अधोईवाला एफसी के आयुष ने किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर नहीं टिक पाई 21वें मिनट में दून ईलीट एफसी के अनुभव ने एक गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया मैच के दूसरे हाथ में अनुपम ने 65वें मिनट में एक और गोल कर टीम का स्कोर 2-1 कर दिया रेफरी सुरेंद्र पयाल ने दून ईलीट एफसी के राजवीर को फाउल प्ले के लिए पीला कार्ड दिखाया और अंततः मैच 2-1 के स्कोर पर समाप्त हुआ। कल बुधवार 14 सितम्बर 2022 को सुपर लीग में 2 मैच खेले जाएंगे पहला मैच शिवालिक एफसी व अधोइवाला एफसी के बीच 1:00 बजे से खेला जाएगा और दूसरा मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज व ग्राफिक एरा एफ सी के बीच 3:00 बजे से पवेलियन मैदान पर खेला जाएगा।