नवादा शाखा ने मनाया स्थापना दिवस

Spread the love


देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा की नवादा शाखा का वार्षिक अधिवेशन विगत 25 मई को दुर्गा मंदिर नवादा परिसर में कर्मठ शाखा अध्यक्ष प०.गोविंद प्रसाद पंथी की अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम शाखा के अध्‍यक्ष ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा,महामंत्री गोपाल क्षेत्री एवं प्रबंधक प्रभा शाह का स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सरला थापा एवं जीत बहादुर क्षेत्री ने अपने विचार एवं सुझाव सबके सम्मुख रखे। सभा की उपाध्यक्ष ,महामंत्री एवं प्रबंधक ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया।
अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा द्वारा शाखा के वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों, वीरता पदक विजेता,शहीद परिवार , वीर नारियों एवं युद्ध में घायल पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से शहीद परिवार सम्मान’ नीलम थापा सुपुत्री शहीद नायक सुल बहादुर थापा’,बम हादुर गुरूंग भाई शहीद राइफलमैन भक्त बहादुर गुरूंग’, शंकर गुरूंग नाती शहीद ना०सुबेदार गणेश बहादुर गुरूंग’,वाविंदु क्षेत्री भांजा शहीद नायक जंग बहादुर थापा’ और चंद्रकला गुरूंग , वीरमाता कारगिल शहीद संजय गुरूंग’ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वयोवृद्ध पूर्व सैनिक सम्मान’ से धोज बदादुर राना(97 वर्षीय)’ और जीत बहादुर थापा(93 वर्षीय)’वीरता पदक विजेता’प्रदान कर सम्मानित किया गया।वीरचक्र अलंकृतआ ०कै०खुशीमान गुरूंग ( कारगिल युद्ध1999)’आ०कै०इंद्र बहादुर थापा(सेना मेडल 1974)’आ०कै०एस०बी०थापा 1994)’और सुबेदार राजेश थापा(2010)’ को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार सम्मान’ से दरमान सिंह क्षेत्री, पोता’ ’स्व ० श्रीमन बहादुर क्षेत्री’ को सम्मानित किया गया। युद्ध- घायलों का सम्मान’से लोक बहादुर गुरूंग’, बिजेंद्र सिंह थापा’, चंद्रकला गुरूंग पत्नी स्व० श्रीमेहर सिंह गुरूंग’, भक्तराज थापा सुपुत्र स्व०हललदार तुल बहादुर थापा’ को सम्मानित किया गया। खेल प्रतिभा सम्मान’से रघु कुमार गुरूंग(एशियन गेम्स हैंड बाल गोलकीपर को सम्मानित किया गया और अंत में वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान’से सरला थापा( पूर्व प्रधान),पूनम गुरूंग (पूर्व प्रधान)’को भी सम्मानित किया गया। केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापा ने शाखा अध्यक्ष प०गोविंद प्रसाद पंथीजी एवं शाखा के कार्योंकी सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की।इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ महानुभाव , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे।