नकरौंदा मामले काआरोपित गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। पुलिस ने सोमवार को देहरादून के नकरौंदा में हुई हत्या के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपित के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।देहरादून के नकरौंदा में हुई हत्या के आरोपित कपिल दत्त बलोदी को पुलिस ने मणिमाई मंदिर के समीप के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से एक अदद तमंचा और कारतूस भी बरामद हो गए है।

पुलिस के मुताबिक आरोपित ने बताया कि मृतक हफीज खान उर्फ बाबू उसकी यानी कपिल दत्त बलूनी की मां पर गलत नजर रखता था। हफीज खान की बुरी आदतों के कारण यानी मां पर गलत नजर रखने के कारण उसने हफीज खान की हत्या की। आरोपित ने बताया कि हफीज खान की गलत हरकतों के कारण वह हफिज की हत्या करने के लिए एक साल से कोशिश कर रहा था, लेकिन मौका न मिलने के कारण वह उसे नहीं मार पाया था।शनिवार देर रात गोकुलधाम सोसायटी नकरौंदा में मकान मालिक कपिल दत्त ने अपने ही किरायेदार बाबू उर्फ हाफिज मूल निवासी पठानपुरा नजीबाबाद (उत्‍तर प्रदेश) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया था। पुलिस ने देर रात तक आरोपी को पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया था।

डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ ही सर्विलांस व एसओजी टीम के साथ ही कुल छह टीमें लगाई गई थी। जिसके बाद आज आरोपित को दबोच लिया गया