द हैरिटेज स्कूल में सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन

Spread the love

देहरादून । द हैरिटेज स्कूल में डी. डी. पी. एस. ए. कांउसिल जूनियर और सीनियर गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। टूर्नामेन्ट का शुभारंभ विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या डॉ अंजू त्यागी द्वारा सभी प्रतियोगियों के साथ परिचय के साथ हुआ। उन्होंने सभी का उत्साह बढ़ाते हुए  सभी को शुभकामनाएँ दी।

 यह प्रतियोगिता में यूनिसन वल्ड स्कूल’, ‘द हेरिटेज स्कूल, ‘वैलहमस गर्ल्स, ‘द इंडियन कैम्ब्रीज स्कूल’, ‘कारमन स्कूल (डालनवाला और न्यू दून ब्लॉसम जैसे प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो वर्गौं   में विभाजित थी। पहले वर्ग में अंदर 14 गर्ल्स तथा दूसरे वर्ग में अंडर-17 गर्ल्स द्वारा मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही व्यक्तिगत मैच भी खेले जायेंगे। जिसमे अंदर च4 वर्ग में 16 प्रतिभागियों तथा अंडर 17 वर्ग में 32 प्रतिभागियो गया मैच खेले जाएंगे।

पूल- बी  के दोनों वर्गों में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल तथा द इंडियन कैम्ब्रीज के बीच मैच खेला गया। व्यक्तिगत मैचों में पहला मैच ‘सना गुप्ता ‘बैहलम गर्ल्स’ और ‘दीया कंडारी कारमन स्कूल के बीच खेला गया। “जिसे सना गुप्ता’ ‘वैल्हम गर्ल्स’ ने 3-0 सैट बोब से जीता अंडर-14। जूनियर वर्ग में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल ने 3-2 के सैट स्कोर से मैच जीता और अंडर-1। (सीनियर) वर्ग में भी यूनिसन वर्ल्ड स्कूल’ ने 3-0 के सैट स्कोर से मैच जीता।

पूल ‘A’ (जूनियर) वर्ग मैच द हैरिटेज स्कूल और ‘वैहलम गर्ल्स स्कूल’ के बीच हुआ जिसमे बैहलय गर्ल्स स्कूल’ उन के सैट स्कोर से मैच जीता।

पूल ‘A’ (सीनियर) वर्षार्ग का मैच ‘द हैरिटेज स्कूल और फूल “वैहलम गर्ल्स स्कूल के बीच हुआ जिसमे ‘वैहलम गर्ल्स के कूल’ 3-0 के सैट स्कोर से मैच जीता।