उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून में 29वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से यूकास्ट द्वारा प्रदेश के सभी ब्लॉक तथा जिला स्तर पर आयोजन किया गया । बाल विज्ञान कांग्रेस में जिला स्तर पर लगभग 1500 से अधिक बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा राज्य स्तर पर कुल 136 बाल वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों में शोध कार्य एवं परियोजनाएं प्रस्तुत की गई । राज्य स्तर पर चयन के बाद कुल 16 बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर हेतु चयन किया गया जिसका आयोजन गुजरात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा 15 से 18 फरवरी को किया जाना है ।
इकोसिस्टम फॉर सस्टेनेबल लिविंग विषय के अंतर्गत देवस्य देसाई (गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज) हरिद्वार ने प्रथम, प्रीतेश (बृजा इंटर कॉलेज, चिन्यालीसौर) उत्तरकाशी ने दूसरा और अभिषेक बिष्ट (अटल उत्कृष्ट , इंटर कॉलेज) पिथौरागढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अपरोप्रिएएट टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल लिविंग विषय के अंतर्गत कार्तिकेय उपाध्याय (बागेश्वर) ने पहला स्थान हासिल किया, मधु (जीआईसी मनिपुर) रुद्रप्रयाग ने दूसरा और गौरव सुयाल (जीआईसी, नागदेव) टिहरी गढ़वाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। सोशल इनोवेशन फॉर सस्टेनेबल लिविंग विषय में अपूर्व बिष्ट (पीस पब्लिक स्कूल, गोपेश्वर) चमोली ने पहला स्थान, किशन सिंह बिष्ट (जीआईसी मंजाकोट चौरास) टिहरी गढ़वाल ने दूसरा और कनिष्का ठाकुर (राजीव गांधी नवोदय विद्यालय) उधम सिंह नगर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
डिजाइन डेवलपमेंट मॉडलिंग एंड प्लानिंग फॉर सस्टेनेबल लिविंग विषय में छरवी जदों (बीएमएल मुंजल ग्रीन मीडोज शूल ) हरिद्वार ने पहला, सुयश कलखुरिया (डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी) यूएस नगर ने दूसरा और शुभम काला (अटल उत्कर्ष गवर्नमेंट इंटर कॉलेज) रुद्रप्रयाग ने तीसरा स्थान हासिल किया। 5वीं थीम ट्रेडिशनल नॉलेज सिस्टम फॉर सस्टेनेबल लिविंग के लिए के तहत आशुतोष चौधरी (अटल उत्कृष्ट जीआईसी, चमोली) को पहला, प्रतीक धीमान (अटल उत्कृष्ट जीआईसी) रुड़की, हरिद्वार को दूसरा और कृतिका (अटल उत्कृष्ट जीआईसी, पोखरी) चमोली को तीसरा पुरस्कार मिला। इसके साथ ही कमलजीत (गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, विकासनगर) देहरादून का चयन भी राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के लिए हुआ है । यह 16 चयनित छात्र छात्राएं राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।समापन सत्र में डॉ एस एस नेगी (उपाध्यक्ष, उत्तराखंड पलायन आयोग) मुख्य अतिथि थे। समापन सत्र में डॉ राजेंद्र डोभाल (निदेशक यूकोस्ट), श्री जी एस रौतेला (सलाहकार साइंस सिटी), डॉ डीपी उनियाल (संयुक्त निदेशक, यूकोस्ट), डॉ बीएम शर्मा (समन्वयक सीएससी), यूकोस्ट और उत्तराखंड बायोटेक काउंसिल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे और 200 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से इस आयोजन में प्रतिभाग किया ।