दूसरे दिन महिला व पुरूष वर्ग के क्वाटर फाईनल मुकाबले का आयोजन किया गया

Spread the love


देहरादून। शहीद ले0 गौतम गुरूंग आॅल इंडिया बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरूष व महिला सीनियर वर्ग का आयोजन गढ़ी कैंट स्थित गोर्खा मिलेट्री इंटर काॅलेज में आयोजित किया गया।बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग के क्वाटर फाईनल मुकाबले का आयोजन किया गया जिनमें 45-48 कि0वर्ग में आईटीबीपी की संजू ने बाजी मारी, 48-50 कि0वर्ग में सीएसएफ की शबाना, आटीबीपी की शोईबम रैबिका देवी मुकाबला जीता। 52-54 कि0वर्ग में आईटीबीपी की ज्योति कॅवर ने बाउट जीती।


57-60 कि0वर्ग में आसाम राईफल्स की एस0देवी करानी, गौतम बाॅक्सिंग संस्था की आयुषी भटट् ने बाउट अपने नाम की। 60-63कि0वर्ग बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में सीएसएफ की रेनुका देवदास ने मुकाबला जीता। पुरूष वर्ग के क्वाटर फाईनल मुकाबले 46-48 कि0वर्ग में आईटीबीपी के शुभम रावत, 2/5जीआर के बिमल थटाल, इंडियन नेवी के गुरविंदर सिंह, आसाम राइफल्स के विनय कुमार ने बाउट जीती। 48-51 वर्ग में 58 जीटीसी के सुशील पुन, उत्तराखंड टीम के हिमांशु गौनी,2/5 जीआर के अमन थापा, सीआरपीएफ के अनुज कुमार विजय रहे।51754 कि0वर्ग में आईएनएस हमला के गगनदीप सिंह गौतम बाॅक्सिंग संस्था के दीपक कुमार, उत्तराखंड टीम के हरीश, आसाम राईफल्स के सोहेल खान जीते।
54-57 कि0वर्ग में इंडियन नेवी के पी0 मेब्रजीत मित्तल, देहरादून टीम के विकास, आसाम राईफल्स के अमन कुमार और आसाम राईफल्स के सुकराज राई ने जीत हासिल की।57-60 कि0वर्ग में 2/9 जीआर के हर्षवर्धन जोशी, इंडियन नेवी के मो0 इब्राहिम खान, आईटीबीपी के सागर चंद, आसाम राईफल्स के डब्ल्यू संागली ने अपने कड़े मुकाबले जीते। 60-63 कि0वर्ग में जीबीएस के नीरज पुजारी, इंडियन नेवी के प्रभु वागले, 58 जीटीसी के नर बहादुर गुरूंग, सीआरपीएफ के सहदेव हुडडा ने बाउट जीती।

63-67 किलो वर्ग प्रतियोगिता में 2/5 जी आर के लादुप शेरपा, 2/9 जीआर के विकास धामी, आईटीबीपी के निश्चय और इंडियन नेवी के एसबी सिंह ने बाउट जीती। अंत में 67-71 कि0 वर्ग में आसाम राईफल्स के पवन कुमार , जीबीएस के गौरव सिंह, इंडियन नेवी के हितेश और आसाम राईफल्स के प्रमोद कुमार ने बाउट जीती। देर रात तक हेवी वेट आउट भी पूरी हुई और अब गुरूवार को बाॅक्सर सेमी फाईनल बाउटस के लिए रिंग में उतरेंगे।