देहरादून :दून राइट टैक्सी यूनियन द्वारा आज आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया इस दौरान दून राइट टैक्सी यूनियन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान यूनियन के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि रंगों का त्योहार होली हिंदुओं का एकमात्र ऐसा त्यौहार है ।जिसमें सभी लोग अबीर ,गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली खेलते हैं और यह हमारे भारत की विशेषता भी है कि जहां अनेकता में एकता है वही हर 40- 50 किलोमीटर पर भाषा, वेशभूषा बदल जाती है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा पर 17 प्रकार की भाषाएं अंकित है जो यह दर्शाती है कि भारतवासी चाहे वह किसी भी जाति, धर्म समुदाय से हो भारतीय हैं। इस मौके पर यूनियन के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर के होली का त्यौहार मनाया । कार्यक्रम के दौरान नवीन सिंह चौहान, विजेंद्र पांडे, ज्ञान सिंह, जोसप प्रकाश ललित सोनी, तरुण, मुरसलीन, इख्तियात अली ,विजय कुमार ,प्रदीप कुमार ,मनीष , प्रशांत आदि उपस्थित थे।