देहरादून: मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा उत्तराखंड का नाम रोशन करने पर माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर डॉ भूपेंदर कुमार सिंह संजय को मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन द्वारा सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पदम श्री से सुशोभित भूपेंद्र संजय के बारे में जानकारी देते हुए संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन जी ने बताया डॉक्टर भूपेंद्र संजय हड्डी का सबसे बड़ा ट्यूमर निकालने का रिकॉर्ड आपके ही नाम है उत्तराखंड राज्य के देहरादून के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन जी को आज पदम श्री पुरस्कार मिलने से समस्त उत्तराखंड की जनता को गौरवान्वित किया है सर्जरी में हासिल की गई उपलब्धियों को देखते हुए उनका नाम लिम्का ऑफ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है उन्होंने वर्ष 1980 में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमबीबीएस किया था। फिर उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ और सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में सेवाये दी।
इसके बाद वह स्वीडन, जापान, अमेरिका, रूस और ऑस्ट्रेलिया में फेलोशिप के जरिये अपना हुनर तराशते रहे। उनके नाम कई रिसर्च जर्नल भी हैं। गेस्ट टीचर के रूप में जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, मलेशिया सहित कई देशों में व्याख्यान भी दे चुके हैं। वर्ष 2005 में हड्डी का सबसे बड़ा ट्यूमर निकालने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हुआ। इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा के वह संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं। साथ ही कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सदस्य हैं। वह उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में सलाहकार और एचएनबी गढ़वाल विवि की एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य भी रहे हैं।