ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कपड़ें

Spread the love

देहरादून। शीत लहर के चलते देहरादून के रैन बसेरों पर प्रति दिन ऐसे लोगो की तादात बढ़ती जा रही है जो सड़को पर भीख मांग या कोई काम कर अपना गुजर बसर करते है। ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के लिए देहरादून के तीन रैन बसेरे ( घंटाघर के समीप दून शेल्टर सोसायटी फॉर होमलेस ,एवं नगर निगम द्वारा संचालित चुना भट्टा के नज़दीक एवं पटेल नगर रैन बसेरा ) हेतु जरूरी एवं अति आवश्यक सामान मेक माय ट्रिप फाउंडेशन एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहयोग से आज उपलब्ध कराए कराए गए ।

रविवार सुबह समस्त सामान लेकर प्रशासन अधिकारीगण कृष्ण कुमार मिश्रा एवं भगवंत बिष्ट एवं संस्था सदस्य घंटाघर के समीप रैन बसेरे दून शेल्टर सोसायटी फॉर होमलेस पर और अन्य नगर निगम द्वारा संचालित बसेरे पर स्वयं देने के लिए गए। दून शेल्टर सोसायटी फॉर होमलेस मे 50 गरम मोटे कंबल ( लगभग 03 किलो वजन प्रति कंबल), 10 ब्लोअर, 01 वाटर प्यूरीफायर , 01 डबल बेड (नया),01 ड्रेसिंग टेबल ( नया) प्रदान किए साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित चुना भट्टा के नज़दीक 03 ब्लोअर, 02 वाटर गीज़र , 05 कुर्सी , 04 लेड बल्ब। नगर निगम द्वारा संचालित पटेल नगर के नज़दीक 10 कुर्सी , 04 ब्लोअर, 02 वाटर गीज़र, 01 वाटर पूरिफाइयर प्रदान किए। कार्यक्रम में नवीन कुमार सडाना , राज वंश, डॉ अरुण कुमार, के जी बहल , परमजीत सिंह आदि सम्मिलित रहे।