चतुर्थ शहीद ले०गौतम गुरूंग आमंत्रण बाॕक्सिंग प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ 

Spread the love

देहरादून: चतुर्थ शहीद ले० गौतम गुरूंग आमंत्रण बाॕक्सिंग प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ  मुख्य अतिथि ले०जनरल टी०पी०एस०रावतजी, ले०ज०शक्ति गुरूंग , ले०ज०राम सिंह प्रधान,मे०जनरल संजीव खत्री ,गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा एवं ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग ने दीप प्रज्वलित करते हुए कियाl गौतम बाॕक्सिंग संस्था के अध्‍यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंगजी ने बतायाकि उन्होंने अपने कारगिल युद्ध में शहीद बेटे ले०गौतम गुरूंग की स्मृति में इस संस्था की स्थापना की थी ताकि उभरते बाॕक्सिंग खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने हेतु प्रशिक्षण मंच मिलेl और उनका यह प्रयास सफल भी रहा l

अब तक गौतम बाॕक्सिंग संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त सैकड़ों युवा बाॕक्सर सेना, पेरा मिलेट्री एवं अन्य सेवाओं में अपनी प्रतिभा के बलपर नौकरी प्राप्त कर चुके हैं l जुनियर एवं सब जुनियर वर्ग में भी बाॕक्सरों ने कईं प्रतिष्ठित नेशनल प्रतियोगिताओं में मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है l मुख्य अतिथि नेइस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस मंचके माध्यम से उभरती बाॕक्सिंग खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है l  `शहीद ले०गौतम गुरूंग की शहादत देश का गौरव है l ब्रिगेडियर पी०एस गुरूंगजी ने युवा बाॕक्सिंग प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करके उनका उज्जवल भविष्य बनाने में सहयोग देकर अपने शहीद बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि दी है l

 इस आयोजन में ITBP, CISF,CRPF आसाम राईफल्स, गौतम बाॕक्सिंग संस्था, 2/9 जी०आर०, 5/8 जी०टी०सी०, 14 जी०टी०सी०,2/9 जी०आर०, जाट सेंटर बरेली , 2/5 जी०आर०, इंडियन नेवी, आई०एन०एस०हमला, उत्तराखण्ड बी० की 19 टीमों के 193 महिला एवं पुरूष सीनियर वर्ग बाॕक्सर भाग ले रहे हैं l आज प्री क्वाटर फाईनल बाउटस मके 46-48 कि० वर्ग में उत्राखंड टीम  के अंकित दानू, 58 जी०टी०सी  के धन बहादुर क्षेत्री, आसाम राईफल्स के विनय कुमार ने अपनी बाऊट जीती l  48-51 कि०वर्ग में 2/9 जी०आर०के गोर्खा बहादुर थापा, सी०आर०पी०एफ के अनुज कुमार जीतेl 

51-54 कि०वर्ग में 2/9 जी०आर०के नवीन के सी, सी०आर०पी० एफ० के अनुज सिंह, आसाम राईफल्स के सोहिल खान ने बाजी मारी l 54-57 कि०वर्ग मेंआसाम राइफल्स के अमन कुमार , जाट सेंटर के राहुल, आसाम राईफल्स के सुकराज राई, 2/9 जी०आर०के कुशल गौतम विजयी रहे l 57-60 कि०वर्ग में58जी टी सी के समीर राई , 2/9 जी आर के हर्ष वर्धन जोशी  इंडियन नेवी के मो०इब्राहिम खान  , सी आई एस एफ के पलविंदर सिंह, आई टीयबी पी के सागर चंद 2/5 जी आर के साजन क्षेत्री ने अपनी बाऊट जीत कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया l देर रात तक अन्य भार वर्ग की प्री क्वाटर फाइनल की बाउट  भी पूरी  हुईंl