गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव संस्कृति, जीवन शैली तथा पूरे नेपाल में विभिन्न जातियों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है

Spread the love

देहरादून, 16-अक्टूबर  2022- गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव 2022 आखरी शाम के कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ एवं अनंत डांस म्यूजिक अकादमी की तरफ से गणेश वंदना कि प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि माननीय श्री शंकर प्रसाद शर्मा , नेपाल राजदूत , महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में अपने उदघोष के साथ किया, उन्होंने  कहा कि तीन  दिन तक चलने वाले गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में नेपाल क्षेत्र की सदियों पुरानी संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं और जनजातीय जीवन शैली की अनुपम झलक देखने को मिलती है।
 
गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले का समापन अति विशिष्ट अतिथि श्री सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सरकार ने अपने उद्बोधन में वीर गोर्खा कल्याण समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा की ’जिस प्रकार का प्रेम बंधन राम जी और सीता जी में हैं ठीक उसी प्रकार का सद्भावना और  प्रेम के संबंध को भारत व नेपाल के बीच स्थापित करना है. उन्होंने कहा की बहुत जल्द हम लोग भगवान श्री राम की बारात लेकर जनकपुरी जायेंगे, आगे उन्होंने बतया की ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिस से की संस्कृति और परम्परा को बढ़ावा मिलता है।
 
इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सरकार, श्रीमती सविता कपूर विधयाक कैंट, मेजर जनरल संजीव खत्री जीओसी सब एरिया उत्तराखंड मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री संतोष कुमार गुप्ता , चतवचमतपजवत लवी इंटरप्राइजेज ,श्री कुणाल शमशेर मल्ला , चेयरमैन ओलम्पस स्कूल, कैप्टेन समरेश सिंह , मैनेजिंग डायरेक्टर ट्रस्ट टोयोटा , श्री राजेंद्र गिरी, अध्यक्ष भेरी यातायात प्राइवेट लिमिटेड नेपाल ,श्री जयदीप दत्ता , चार्टेड अकाउंटेंट , डॉ लता थापा ,ठाडे आयुर्वेद, श्रीमती निर्मला खत्री, अध्यापिक , श्री रोबिन थापा, समाज सेवक , श्री हरी अवतार छेत्री ,समाज सेवक , श्री रंजीत धामी ,समाज सेवक. , एवं श्री  मामचंद वर्मा , वार्ड पार्सद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वीर गोर्खा कल्याण समिति के सचिव श्री देविन शाही ने किया
 
मुख्य अतिथि माननीय श्री शंकर प्रसाद शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में वीर गोर्खा कल्याण समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दीया। उन्होंने  ने कहा कि  गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में अपनी संस्कृति, विरासत, जीवन शैली तथा पूरे नेपाल में विभिन्न जातियों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है. यह उत्तराखंड से लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है
 
वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने मुख्य अतिथि माननीय श्री शंकर प्रसाद शर्मा एवं अति विशिष्ट अतिथिय एवं कार्यक्रम में मौजुद सभी मेहमानों को मै धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई । उन्होंने बताया   गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले में कला एवं संस्कृति का अनूठा संगम चल रहा है। विभिन्न जगह  से आए कलाकार प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं।
 
गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले के आखिरी दिन गोरखा कल्याण समिति की ओर से कैप्टन पदम बहादुर मल्ल , जिन्होंने अर्जुन सम्मान सहित एसीयाई स्वर्णपदक विजेता बन भारत का परचम पूरे विश्व में फहराया था उनको गोरखा अचीवर पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही साथ एक तरफ जहां गोरखा वृद्धा सम्मान के अंतर्गत  इंद्रा बहादुर राय और कलावती राय को सम्मानित किया गया तो वही दूसरे तरफ गोरखा  दिव्यांग  सम्मान  के अंतर्गत विक्की थापा और नवीन कुमार को सम्मानित किया गया।
 
समिति के सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले के समापन के दिन  वाटिका कला केंद्र के द्वारा कुमाऊँनी  एवं  अनुष्का थापा और मानसी  ने नेपाली परंपरागत कौड़ा डांस की प्रस्तुति दी  गई  साथ ही साथ तिबिटियन  डांस,कौड़ा डांस , कुमाऊनी, संस्कृति के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए वहीं इंडियन आइडल के प्रतिभागी और हिन्दी व बॉलीवुड गानों के  प्रसिद जाने  माने  लोकगायक कलाकार सौरभ वाल्मीकि  ने   शायद कभी ये कह सकूँ मैं तुमको गाने की  प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत  लिया। एवं अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर हिन्दी गानों पर उत्तराखंड की प्रसिद जानी  मानी लोकगायीका कलाकार सोनाली राई ने अपना नया म्यूजिक एल्बम फरिया चोली दर्शको के सामने प्रस्तुत की
 
कार्यक्रम के दौरान वीर गोर्खाकल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तमांग , उपाघ्यक्ष श्री सूर्य विक्रम शाही,  मनोज तमांग, महासचिव श्री विशाल थापा, कोषाध्यक्ष श्री टेकू थापा, सचिव श्री देविन शाही, सचिव श्रीमती आशु थापा,सांस्कृतिक सचिव श्रीमती देव कला दीवान, सांस्कृतिक सह सचिव श्रीमती झगु राना, संरक्षक मेजर बि पी थापा, संरक्षक सुश्री सारिका प्रधान, सलाहकार  कर्नल फुल माया गुरुंग, कर्नल एलबी खत्री वही समिति सदस्यों में  बुदेश राई, दिल कुमारी शाही ,करमिता थापा,सूबेदार मीन प्रसाद गुरुंग, सोनू गुरुंग, लोकेश बन  एवं सूजन शाही मौजूद रहे।