तमिलनाडु में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ।जनरल विपिन रावतजी देश के पहले Chief of Defence Staff थे | वे एक निष्ठावान और देश के लिए सदैव समर्पित रहने वाले सैन्य अधिकारी थे |उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों एवं सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। जनरल रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की थी। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवारों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। आज गोर्खाली सुधार सभा में सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी, समस्त कार्यकारिणी ,शाखा अध्यक्ष. एवं सदस्यगणों ने जनरल विपिन रावतजी , उनकी पत्नी एवं सशस्त्र बलों के 11 जवानों को अपनी भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की| परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि पवित्र आत्माओं को श्रीचरणों में यथोचित स्थान दें |शत् शत् नमन
Related Posts
मंगलायतन विश्वविद्यालय के संस्थापक के निधन पर शोक
Spread the love देहरादून 03 दिसंबर, 2021। मंगलायतन विश्वविद्यालय के संस्थापक पवन जैन का गुरुवार को निधन हो गयाउनके निधन का समाचार प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय में शोक की लहर फैल गईजैन के निधन पर विश्वविद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गयासभी अधिकारियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कीमंगलायतन विश्वविद्यालय के चेयरमैन हेमंत गोयल ने विवि के संस्थापक चेयरमैन पवन जैन के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तथा इस कठिन समय में परिवार जनों को शक्ति और साहस प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे। इस दुःख की घड़ी में पूरा विश्वविद्यालय परिवार विश्वविद्यालय के संस्थापक पवन जैन के परिजनों के साथ है और उनके प्रति सच्चे मन से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है। जैन उद्योगपति और पत्रकार होने के साथ-साथ समाजसेवी भी थे उन्होंने कहा कि पवन जैन दूरद्रष्टा और हम सभी के प्रेरणास्रोत थेकुलसचिव ब्रिगेडियर समर वीर सिंह ने कहा कि पवन जैन के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ। वह समाज के लिए एक प्रेरणा के स्वरुप हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत, प्रो. जयंती लाल जैन, प्रो. उल्लास गुरुदास, प्रो. सिद्धार्थ जैन, मयंक जैन आदि शिक्षकों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।