गणेश जोशी द्वारा राजकीय रेशम फार्म अम्बाडी (विकासनगर) का निरीक्षण किया गया।

Spread the love


विकासनगर, 03 मई, कृषि एवं कृषक कल्याण तथा रेशम विकास गणेश जोशी द्वारा राजकीय रेशम फार्म अम्बाडी (विकासनगर) का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर रेशम विभाग के निदेशक आनंद कुमार यादव द्वारा रेशम विकास से सम्बन्धित जानकारी मंत्री जी को दी गयी। मंत्री जोशी द्वारा रेशम केन्द्र पर स्थित मणिपुरी बांज की नर्सरी एवं वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया एवं मणिपुरी बांज पौध का वृक्षारोपण किया गया। मंत्री द्वारा रेशम केन्द्र पर संचालित ओक टसर बीजागार का निरीक्षण किया गया एवं ओक टसर रेशम के कीट बीज उत्पादन प्रक्रिया की सघन जानकारी ली गयी।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव रेषम फेडरेशन (यू0सी0आर0एफ0) के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिहं द्वारा उत्पादन एवं विपणन से सम्बन्धित फेडरेशन के क्रियाकलापो से मंत्री को अवगत कराया गया।    मंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत रेशम कृषकां के हितों के लिए कार्य करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर आदित्य चौहान, नीरू देवी, अरूण मित्तल, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार एव आरसी किमोठी आदि उपस्थित रहे।