कैबिनेट मंत्री ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

Spread the love

देहरादून, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर के अवसर पर न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

     इस अवसर पर मंत्री जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मंत्री जोशी ने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने वे पहले थे। इन्हें अपनाने से पूरे विश्व में शान्ति और सद्भाव स्थापित होगा। मंत्री जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई। शास्त्री जी ने देश को यशस्वी नेतृत्व भी प्रदान किया।

     इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुण्डीर, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, आरएस परिहार, निरंजन डोभाल, विष्णु गुप्ता, संध्या थापा, यशवीर चौहान, ज्योति कोटिया, पार्षद संजय नौटियाल, योगेश, सत्येन्द्र नाथ, नन्दनी शर्मा, अनुज रोहिला, मंजीत रावत, अनुज कौशल, बालम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, अनुराग सिंह, अरविन्द डोभाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।