कैबिनेट मंत्री द्वारा लाभार्थियों को वितरित किए आर्थिक सहायता के चैक

Spread the love



देहरादून 28 दिसंबर:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय, में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष और विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से स्वीकृत आर्थिक सहायता के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। इस दौरान मसूरी विधानसभा के अंतर्गत लगभग समस्त वार्डों के आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को सहायता राशि के चैक वितरित किए गए।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

कोरोना संक्रमण के लम्बे समय में हम सभी को बहुत कुछ सहना पड़ा है। सरकार की ओर से मद्द दिलाने के लिए मेरे पास कई लोगों के प्रार्थनापत्र आए। मैंने प्रयास किया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष अथवा विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को मद्द उपलब्ध करवाई जा सके। आज लगभग 75 लाभार्थियों को लोग यहां पर सहायता राशि के चैक बांटे गए हैं।

मेरा प्रयास रहा कि हर जरूरतमंद को यथोचित सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। इस वर्ष लगभग 600 से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तथा 100 से अधिक लोगों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से लगभग 78 लाख से अधिक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। हमारी सरकार को प्रयास रहा है कि समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को किसी ना किसी प्रकार से यथोचित सहयोग उपलब्ध करवाया जाए।इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरूंग, सुरेन्द्र राणा, पार्षद संजय नौटियाल, भूपेन्द्र कठैत, सहित कई अन्य उपस्थित रहे।