काबीना मंत्री ने मतदान के प्रति आम जनता को जागरुक करने के लिए कार्यकर्ता से अपील की।

Spread the love

देहरादून 15 जनवरी, काबीना मंत्री गणेश जोशी ने वार्ड 05 धोरणखास में बैठकें कर 14 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान के प्रति आम जनता को जागरुक करने के लिए कार्यकर्ता से अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम से भी अधिक से अधिक संचालित करें। 

    मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं प्रदेश सरकारों की जनकल्याणकारी नितियों एवं योजनाओं के बारे में भी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि डबल इंजन की सरकार के द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं एवं सरकार के कार्यो से जनता को अवगत करायें।     इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंजीत रावत, निर्मल मल्ल, सरिता नेगी, पार्षद चुन्नी लाल, वीरेन्द्र मुण्डेपी, आशीष थापा, सुभाष नौडियाल, वीरेन्द्र पुण्डीर, वेदप्रकाश शर्मा, मन्ना रावत सहित वार्ड 05 के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।