मसूरी : तिब्बतन केंद्रीय विद्यालय में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत बच्चों को परीक्षा के समय संयम बरतने व शंात रहने को कहा।परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने भी स्कूली छात्र छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया व मोदी के संबोधन को सुना। केंद्रीय विद्यालय में मंत्री गणेश जोशी के पहुंचने पर उनका प्रधानाचार्य थेक्चो व रेक्टर छिरिंग ने जोरदार स्वागत किया।
उसके बाद परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने छात्राओं का आहवान किया कि मुझे नहीं लगता कि परीक्षा में किसी प्रकार का तनाव रखना चाहिए। उन्होंने कहाकि पहली बार यह मन बना लीजिए कि परीक्षा जीवन का एक हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा का एक छोटा पड़ाव है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पिछले चार सालों से चल रहा है कोरोना को छोड कर इसी कड़ी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देश के करोड़ो छात्रों ने हिस्सा लिया व अपने प्रश्न पूछे जिनका तथ्यात्मक उत्तर प्रधानमंत्री ने दिया। उन्होंने कहा कि इसका लाभ छात्रों को मिलेगा।
इस मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहित किया व उन्होंने जो बातें की उसका प्रभाव पड़ा है तथा उनके विचारों से पढ़ाई करने को प्रेरित हुए है। उन्होंने ऑन लाइन व ऑफ लाइन पर भी अपने मन की बात रखी जिससे छात्र खासे प्रभावित हुए। बच्चों ने कहा कि उन्होंने परीक्षा पर छात्रों से वार्ता करते हुए उनके सवालों का बहुत ही सुलझा हुआ उत्तर दिया जिससे छात्र उत्साहित हुए।
इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणाा, सभासद अरविंद सेमवाल, राकेश ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, राजश्री रावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।