ओएनजीसी द्वाराआईटीबीपी को सीमावर्ती गांवों में घर-घर तिरंगा पहुंचाने के उद्देश्य में 10,000 तिरंगे भेंट किए गए

Spread the love

देहरादून, देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत ओएनजीसी द्वारा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) को उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों में घर-घर तिरंगा पहुंचाने के उद्देश्य में 10,000 तिरंगे भेंट किए गए । ओएनजीसी मुख्यालय तेल भवन में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में सीएसआर के तहत ओएनजीसी की प्रधान निगमित प्रशासन श्रीमती आर एस नारायणी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आईटीबीपी के सहायक कमाण्डेंट मेजर राजेन्द्र को भेंट किए ।

इस अवसर पर सहायक कमाण्डेंट मेजर राजेन्द्र ने अपने उद्धबोधन में कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में ओएनजीसी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न विकास के कार्यों में बड़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ओएनजीसी द्वारा प्रदान किये गये राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आइटीबीपी के जवानों के माध्यम से पर्वतीय भू-भाग के सीमावर्ती गांव में लगाए जाएंगे । इस अवसर पर ओएनजीसी महाप्रबंधक-इंचार्ज सीएसआर श्री राम राज द्विवेदी, हेड इन्फ्रास्ट्रक्चर एन के सिंधल, महाप्रबंधक टी बी हाशमी एवं सभी विभाग अध्यक्ष तथा आईटीबीपी के सहायक राजीव नेगी मौजूद रहे।