ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन की 72 वीं वर्षगांठ रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Spread the love

देहरादून: ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन की 72 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एलआईसी की कनॉट प्लेस स्थित शाखा प्रथम में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आलोक गुप्ता ने रिबन काटकर किया। उन्होंने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर एल.आई.सी. के कार्मिकों की सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता का परिचायक है। उन्होंने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देहरादून डिवीज़न इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन के महासचिव नंदलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में भारत की गौरवशाली संस्थाओं में शामिल एलआईसी कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है। विगत दशकों में इस संस्था ने अभूतपूर्व उन्नति की है और यह आज विश्व की शीर्ष जीवन बीमा कंपनियों में शामिल है। उनका संगठन कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षशील रहा है। इसी कड़ी में आज यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

    डीडीआईईयू के मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने बताया कि कर्मचारी संगठन की  देहरादून इकाई ने मंडल कार्यालय में तैनात अस्थाई कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों की पढ़ाई के लिए कल्याण कोष का गठन किया है। इसके तहत प्रतिवर्ष अस्थायी कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों को नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे। शाखा प्रथम के मुख्य प्रबंधक अभिनव कौल ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तन्मय ममगाई, मदन सिंह रावत, अशित जैन, सुनील टिक्कू, अमित चक्रवर्ती, रीना अहलूवालिया, ए के राठौर,कैलाश खुगसाल,उमेश धीमान, करन लखेड़ा,प्रीति शर्मा,मंजू रस्तौगी,नीता बिष्ट,सुमन डंडरियाल,कृष्णा टिक्कू, गिरवर सिंह, एन.के. धमांदा और पूरन सिंह उपस्थित रहे।