देहरादून: 11 से 14 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित एफ0आर0आई0(सम)विश्वविद्यालय की 19वीं वाषिर्क ख्ेालकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक 11 अक्टूबर, 2022 को महानिदेशक आई0सी0एफ0आर0ई0 व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री अरूण सिंह रावत, भा0व0से0 द्वारा विश्वविद्यालय गा्रउंड (बै्रंडिस रोड) वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में विधिवत उद्घाटन किया गया। एफ0आर0आई0 यूनिवसिर्टी के समस्त विद्याथीर् इस स्पोटर्स मीट में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर एफ0आर0आई0 यूनिवसिर्टी के डीन, डा0 एच0एस0 गिनवाल ने स्वागत सम्बोधन दिया एवं डा0 ए0के0 त्रिपाठी, विश्वविद्यालय, कुलसचिव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
विश्वविद्यालय के मानद खेल अधिकारी श्री0 आर0एस0 भण्डारी, ने इस अवसर पर विद्याथिर्यों को शपथ ग्रहण कराई। सभी प्रतिभागियों को 04 हाउस में विभाजित किया गया है, जिसमें टीक हाउस, पाईन हाउस, सैंडलवुड हाउस तथा साल हाउस आदि हैं। सभी हाउसों ने उद्घाटन अवसर पर एक प्रभावशाली माचर् पास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री अरूण सिंह रावत ने परेड की सलामी ली। इस माचर् पास्ट में सैंडल हाउस को प्रथम, पाइन व साल हाउस को द्वितीय व टीक हाउस को तृतीय स्थान मिला। कुलाधिपति श्री अरूण सिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों को कठिन और स्वस्थ प्रतिस्पधार्ओं को बढाने के लिए तैयार होने हेतु बधाई देते हुए कहा ’’प्रत्येक प्रतिभागियों के विकास के लिए खेल और स्वस्थ गतिविधियां मानसिक एवं शारीरिक रूप से महत्वपूणर् घटक हैं’’।
इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिदिन के काम को और अधिक कुशलता से करने हेतु व्यक्ति की क्षमता को फिर से जीवंत करती हैं। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् एवं वन अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वन अधिकारी, वैज्ञानिक, संकाय सदस्य उद्घाटन समारोह में प्रमुखता से उपस्थित थे। छात्र 100मी0, 200मी0, 400मी0, 800मी0, 1500मी0 और पुरूष एवं महिलाओं दोनो श्रेणी हेतु क्रॅास कंट्री दौड में प्रतिपधार् मेे भाग ले रहे हैं।
दौड के अलावा शॅाटपुट, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, लम्बी कूद, ऊँची कूद और रस्सा-कस्सी की भी प्रतिस्पधार्एं होंगीं। वाॅलीबाल मैंच केवल पुरूष संवगर् हेतु रखा जायेगा। छात्रों हेतु बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस एवं कैरम आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं। इस खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन पुरूष वगर् की 100 मीटर हीट रन, महिला व पुरूष वगर् की शाॅटपुट, जैविलियन थ्रो स्पर्धा आयोजित की गई। पुरूष वगर् की शाॅटपुट स्पधार् में सैंडल हाउस के प्रदीप यादव पहले स्थान पर रहे। टीक हाउस के राकेश द्वितीय स्थान पर व साल हाउस के मंगेश तीसरे स्थान पर रहे।