देहरादून।उत्त्तराखण्ड पुलिस के एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में प्ळ नियुक्त किये गए हैं। वे ठैथ् में डेपुटेशन पर 5 साल रहेंगे। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किए। संजय गुंज्याल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उत्तराखंड में तेज तरार अधिकारियों में उनका नाम लिया जाता है। संजय गुंज्याल पर हर समस्या का समाधान करने का भरोसा रखती है। एसडीआरएफ को मजबूत और आधुनिक बनाने में संजय गुंज्याल का बहुत अहम योगदान रहा है। वहीं नंदा राजजात के सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाने के साथ ही संजय गुंज्याल को कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने और 2000 बैड का अस्पताल तैयार करने के लिये जाना जाता है।
ठेठ पहाड़ी मिजाज के संजय गुंज्याल को जहां भी तैनाती मिली वहां खुद को साबित करके दिखाया। आज की एसडीआरएफ को यहां तक बनाने और खड़ा करने में संजय गुंज्याल का बहुत बड़ा योगदान रहा है।प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से सम्मानित आईपीएस संजय गुंज्याल का कार्य करने का तरीका सब में अलग से पहचाना जाता है। 2021 महाकुंभ का सफल संचालन अगर अकेले किसी अधिकारी के नेतृत्व पर हुआ है तो वह तत्कालीन आईजी कुंभ संजय गुंज्याल थे।एडीजी संजय गुंज्याल को 5 साल के लिए बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति के आमंत्रित किया गया है । बीएसएफ में वह आईजी बीएसएफ के तौर पर कार्य करेंगे।
।