एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। लोगो की सहायता करने के नाम पर उनका एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि बीती 8 अक्टूबर को तिव्वू देवी पत्नी सुभाष सिह निवासी रायपुर द्वारा थाना रायपुर मे तहरीर देकर बताया गया कि उनके साथ केनरा बैंक एटीएम शिव मन्दिर के पास, रायपुर पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धोखाधडी से एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख 75 हजार रूपये निकाल लिये गये है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटना स्थल के पास के सीसी कैमरे खंगालने पर पुलिस को पता चला कि उक्त घटना में तीन लोग शामिल थे जो एक कार से गये है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटना के आरोपी दिल्ली व रोहतक हरियाणा में छिपे हो सकते है। जिस पर पुलिस टीम ने दिल्ली व रोहतक हरियाणा में छापेमारी कर बीते रोज घटना में शामिल संदीप, सोनू व विनोद को जिन्द रोड पीरबाबा मजार के पास रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कार, 78 एटीएम कार्ड व 12000 की नगदी बरामद की है। जिन्हे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनो आपस मे रिश्तेदार है। हम लोगोेे के द्वारा हिमाचल/हरियाणा/दिल्ली/ उत्तराखण्ड व जम्मू कश्मीर राज्यो मे घूमकर सुनसान जगहों पर लगे एटीएम मे बुजुर्ग एव महिलाओ को पैसे निकालने मे मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल देते हैं तथा उस एटीएम का इस्तेमाल कर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते है। चूंकि एटीएम मशीन से एक बार मे 20 हजार रूपये से ज्यादा नही निकलते है, जिस कारण हम बाकी पैसो की ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ अन्य राज्यों में भी कई मुकदमें पंजीकृत हैं।