देहरादून: भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में उत्तराखंड की बेटी नेहा चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करके उत्तराखंड का मान बढ़ाने का काम किया है अब जल्द ही नेहा चौहान को राष्ट्रीय स्तर पर युवा कांग्रेस के प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जाएगीयुवा कांग्रेस द्वारा पूरे भारतवर्ष में से प्रत्येक राज्य से 20- 20 ऐसे लोगों का चयन किया गया था जो कि अपने प्रदेश में बेहतरीन प्रवक्ता हो या बहुत अच्छा बोलते हो इसी प्रतियोगिता का फाइनल नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें नेहा चौहान ने पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान हासिल किया इनका मुख्य मुद्दा बेरोजगारी एवं महंगाई थाआज नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने नेहा चौहान को आज देहरादून आगमन पर सम्मानित करने का काम किया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी लाल चंद शर्मा जी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी जी प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली जी प्रदेश प्रवक्ता आयुषी मालजी प्रदेश महासचिव राहुल प्रताप सिंह जी प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती जी जिला महासचिव सुमित सिंह जी प्रदेश सचिव पुनीत सिंह जी महानगर सचिव शर्मा जी आदि मौजूद रहेAttachments area
Related Posts
टीएंडएच ने राजपुर रोड़ में खोला नया आउटलेड जेंट्स सैलून
Spread the loveटीएंडएच ने राजपुर रोड़ में खोला नया आउटलेड जेंट्स सैलून देहरादून। ट्रूफिट एंड हिल ने राजपुर रोड़ में देहरादूनवासियों के लिए खोला नये आउटलेड जेंट्स सैलून। टीएंडएच ब्रिटिश लोगों के बीच सालों से पसंदीदा ब्रांड रहा है। टीएंडएच के 24वें आउटलेट का शुभारंभ श्री प्रणय डोक्कानिया सीईओ ट्रूफिट एंड हिल व देहरादून फ्रेंचाइज़ीे मालिक श्री पंकज मांध्यान एवं अशोक कुमार मांध्यान ने संयुक्त रूप से रिबन व केक काटकर किया। मुख्य अतिथि श्री प्रणय डोक्कानिया सीईओ ट्रूफिट एंड हिल ने कहा कि बदलते समय के साथ दून में भी फैशन के प्रति लोगों का लगाव बढ़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए टीएंडएच ने दून में अपना आउटलेट स्थापित किया है। बदलते परिवेश में सुरक्षा और स्वच्छता महत्वपूर्ण है, ऐसे में टीएंडएच अपने ग्राहकों को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। टीएंडएच की खास बात यह है कि यहां आने वाले हर ग्राहक को रीगल टच के साथ चिकित्सीय अनुभवों के साथ सेवा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर देहरादून फ्रेंचाइज़ीे मालिक श्री पंकज मांध्यान ने कहा कि हम टीएंडएच का लक्ष्य अपने ग्राहकों को उत्पादों का सर्वाेत्तम लाभ देना रहा है। टीएंडएच आउटलेट में हेयरकट, शेविंग और मसाज आदि को बेहतरीन तरीके से बने उत्पादों के माध्यम से पूरी जिम्मेदारी और सुरक्षा के साथ किया जाता है। इस अवसर पर स्टोर मैनेजर कुणाल मौर्य, बेस्ट फाउंडर शिव कौशल, विपिन कुमार डोगरा, ब्लॉगर्स सना मेहरा, आकांक्षा बिष्ट, पेस्ट्री, हेमंत जोशी, हर्षिता अधिकारी, ऐश नाथ, करण, अमन, प्रतीक, टी एंड एच स्टाफ मौजूद थे