देहरादून। आज कैंट विधानसभा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद में आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू हाथ में लेकर मातृशक्ति के साथ झाड़ू यात्रा निकाल क्षेत्रवासियों से आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है उत्तराखंड की जनता बदलाव का साथ देते हुए एक स्वच्छ और इमानदार राजनीति करने वालों को मौका दे । श्री आनंद ने कहा कि वैसे भी 21 सालों तक उत्तराखंड की जनता ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी की मतलब की राजनीति देखी है अब समय है कि काम की राजनीति को भी देखा जाए । मातृशक्ति झाड़ू यात्रा में रविंद्र आनंद के साथ कई महिलाएं शामिल हुई।
Related Posts
मंगलायतन विश्वविद्यालय के संस्थापक के निधन पर शोक
Spread the love देहरादून 03 दिसंबर, 2021। मंगलायतन विश्वविद्यालय के संस्थापक पवन जैन का गुरुवार को निधन हो गयाउनके निधन का समाचार प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय में शोक की लहर फैल गईजैन के निधन पर विश्वविद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गयासभी अधिकारियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कीमंगलायतन विश्वविद्यालय के चेयरमैन हेमंत गोयल ने विवि के संस्थापक चेयरमैन पवन जैन के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तथा इस कठिन समय में परिवार जनों को शक्ति और साहस प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे। इस दुःख की घड़ी में पूरा विश्वविद्यालय परिवार विश्वविद्यालय के संस्थापक पवन जैन के परिजनों के साथ है और उनके प्रति सच्चे मन से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है। जैन उद्योगपति और पत्रकार होने के साथ-साथ समाजसेवी भी थे उन्होंने कहा कि पवन जैन दूरद्रष्टा और हम सभी के प्रेरणास्रोत थेकुलसचिव ब्रिगेडियर समर वीर सिंह ने कहा कि पवन जैन के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ। वह समाज के लिए एक प्रेरणा के स्वरुप हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत, प्रो. जयंती लाल जैन, प्रो. उल्लास गुरुदास, प्रो. सिद्धार्थ जैन, मयंक जैन आदि शिक्षकों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।