देहरादून । ई०पी०एफ० 3 तरा खण्ड पेंशन धारको – का एक दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन गुरुनानक वैडिंग प्वाइट, सुभाष रोड़ देहराइन में आयोजित किया गया। सेकड़ो की संख्या में उपस्थित हो कर ई. पी. एस.-95 के संघर्ष को आगे बढानें के लिये छत्तीसगढ़, पंजाब हरियाणा, महाराष्ट्र, म प्रदेश उत्तर प्रदेश के उपस्थित प्रातीय पदाधिकारियो द्वारा सभा में अपने विचार रखे गये। उत्तर प्रदेश से उपस्थिति तिवारी द्वारा कह गया राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में अपनी समस्या में लेकर मानतीय प्रधान मंत्री जी से वार्ता हो चुकी है जे. सकारालक निर्णय शीघ्र हमारे सामने आयेगा ।
सभा में छत्तीसगढ़ उपस्थित केन्द्रीय समयवक निमाज दहमान द्वारा लगाय सेवानिवृत्त कार्मिक को आहवान किया। 28 मार्च को दिल्ली में केन्द्रीय क्रम भवन पर बसे में उपस्थित होकर सबर्ष को आगे बढ़ाएंगे। केन्द्रीय अध्यक्ष अशोक राऊत द्वारा कहा गया भविष निधि कालिय द्वारा तमाम सदलौ से छल कर रही है कार्मिकों के अंशदान को व्याज तक सही प्रकार, नही दिया जा रहा है पेनान के नाम पर 1000/ रू. देकर सेवानिवृत्त कार्थियो का अपमान कर रहा सरकार को एक न एक दिन सामाजिक सुरक्षा के तहत आके अंशदान का 7500/ रू. महंगाई भत्ता देना पड़ेगा। राष्ट्रीय संघर्ष समिति विला कर रहेगी, अधिवेशन में केन्द्रीय महासचिव बीरेन्द्र सिंह रजानना द्वारा कहा गया NAC लगातार संघर्ष कर रही है जिसके भागले क्रम की 4 सूत्री मांगो पर दिल्ली में 28 मार्च को श्रम मंत्रालय पर धरना दिया जा रहा है इसके बाद भी मांग मालप बाद भी भाव मानी ग तो आर-पार का पर्व प्रारंभ किया जायेगा।