इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ने काउंट सीजर मैटी को किया याद

Spread the love


देहरादून। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शनिवार को एक स्थानीय होटल में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के अविषकारक काउंट सीजर मैटी के 213 जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ केपीएस चैहान ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में एसोसिएशन के महामंत्री डाॅ एनएस ताकुली, राष्ट्रीय सचिव डाॅ ओपी शर्मा, प्रदेश कार्यक्रिन्याव्यन मंत्री डाॅ एसपी डोभाल और समारोह के अध्यक्ष इएमए के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एमके चैहान और प्रदेश सचिव डाॅ ऐके शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए डाॅ चैहान ने कहा कि आधुनिक युग में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा का कोई विकल्प नही है और इलेक्ट्रोहोम्योपैथी औषधियां कैंसर रोग में अच्छा प्रभाव डालती है।

उन्होंने ऐसोसिएशन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इएमए का गठन 33 वर्ष पहले वर्ष 1989 में हुआ था जो आज विशालकाय वृक्ष का रूप धारण कर चुका है जिसका फायदा आज उचित उपचार के रूप में आम जनता को मिला रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हरिद्वार में बालाजी इंस्टीट्यूट आॅफ अल्टरनेटिव मेंडिकल साइंस एण्ड केंसर रिर्सच सेंटर की स्थापना इएमए द्वारा फरवरी माह में की जा रही है जिसका लाभ उत्तराखंड की जनता को मिलेगा। समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में विश्ष्टि कार्य करने वाले चिकित्सकों में डाॅ एमएस कश्यप, डाॅ एनएस ताकुली, डाॅ मुकेश चैहान को एर्वाड आॅफ एक्सीलैंसी। डाॅ मनवीर जहां को इएमए का बेस्ट काॅपरेशन एर्वाड राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के पीएस चैहान के कर कमलो द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर डा निशा शर्मा, डा ऐके लेखवाड़, डाकेपी नौटियाल, डा सुरेन्द्र कुमार, डा गुलाम साबिर, डा कमलेश खण्डूरी, डा सुखबीर द्विवेदी और डा शाहिद खान आदि मौजूद थे।