इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट का वार्षिक अधिवेशन   गोर्खाली सुधार सभा में सम्पन्न हुआ

Spread the love

देहरादून।इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट (IESM) उत्तराखण्ड   का वार्षिक अधिवेशन   गोर्खाली सुधार सभा में सम्पन्न हुआ जिसमें भारी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे। अध्‍यक्ष मे०जनरल लालजी डी सिंह ने सभी उपस्थित  पूर्व सैनिकों का स्वागत अभिनन्दन किया और अवगत कराया कि IESM की स्थापना  सन् 2008 हुई जिसका उद्देश्य  पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सरकार द्‍वारा  मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना और पेंशन संबंधित  समस्याओं को सरकार के सम्मुख रखकर उनका समाधान करना मुख्य उद्देश्य है। इसी परिपेक्ष्य में  2014 में आये ओ०आर०ओ०पी० (वन रैंक वन पेंशन ) के विषयमें उठाया गया मुद्दा जोकि अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बादभी यह मुद्दा लटका हुआ है ।

इस अधिवेशन में चुनाव अधिकारी कर्नल बी०एम०थापाजी के निर्देशन में  चुनाव भी सम्पन्न हुए।इस चुनाव में सर्वसम्मति सेमेजर जनरल लालजी डी सिंह  दोबारा अध्‍यक्ष चुने गये,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आ०कैप्टन अशोक कुमार लिम्बू,उपाध्यक्ष -हवलदार दिलवर सिंह असवाल,महासचिव – मेजर बी०बी०गुरूंग,मीडिया प्रभारी – कैप्टन आलम सिंह भंडारी चुने गये।

इस सम्मेलन में  IESM के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष मेजर जनरल सतवीर सिंह (सेना मेडल) अपनी अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो सके इसलिए उन्होंने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित पूर्व सैनिकों को ओ०आर०ओ०पी०(वन रैंक वन पेंशन ) और पेंशन संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं और पूर्व सैनिको की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु सुझाव भी दिये।इस अधिवेशन में ले०जनरल गम्भीर सिंह नेगी , मे०जनरल एम० एस० असवाल,ब्रिगे० के०जी०बहल , ब्रिगे० मुकुल भंडारी,  गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा ,कर्नल चीमा , कर्नल शशि पोखरियाल,कर्नल एम०बी०राना, सुबे०बी०एस०रावत, कै०लक्ष्मीमप्रसाद सेमवाल कै०बी०एस०गुरूंग , सु०मेजर अमृत  राई , कै०वाई०बी०थापा एवं भारी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे।