आर्थिक सहायता के एक- एक लाख रुपए के चेक प्रदान किये

Spread the love

 देहरादून: गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी  ने राष्ट्रीय फुटबॉल अंडर-19 टीम मे चयनित अंजना थापा को एवं पर्वतारोही प्रीति मल्ल  को दार्जिलिंग सांसद माननीय राजू बिष्टाजी द्वारा  दोनो  को भेजी गई आर्थिक सहायता के एक- एक लाख रुपए के चेक प्रदान किये । विगत 17 अप्रैल 2022को गोर्खाली सुधार सभा के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि  दार्जिलिंग सांसद माननीय  राजू   विस्टा जी  ने फुटबॉल खिलाड़ी अंजना थापा और पर्वतारोही प्रीति मल्लको उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन  के प्रोत्साहन हेतु  एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी ।

आज गोर्खाली सुधार सभा के विशेष प्रयास से उनके द्वारा भेजे गये  धनराशि के चेक इन दोनो को प्रदान किए गए ।गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्रीं पदम सिंह थापा जी ने दोनों प्रतिभाओ को  उपरोलिखित आर्थिक सहायता धनराशि के एक -एक लाख रुपये चेक प्रदान करते हुए  उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी और उत्तराखंड की दोनो बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु दार्जिलिंग सांसद माननीय राजू विस्टा जी का आभार भी प्रकट किया

।इस अवसर पर  अंजना थापा की इंदिरा नगर शाखा के अध्यक्ष श्री ईश्वर प्रसाद रेगमी  एवं प्रीति मल्ल की चंद्रबनी शाखा के अध्यक्ष श्रीपदम शाही , सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन छेत्री, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, प्रबंधक प्रभा शाह, सांस्कृतिक सचिव कैप्टन वाई०बी० थापा , सहयोजित सदस्य श्री विष्णु प्रसाद ढकाल सेवली शाखा अध्यक्ष श्री एच०बी० राना , शाखा अध्यक्ष श्री शंकर थापा , पूर्व उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र खत्री एवं अंजना थापा के माता पिता जी एवं भाई भी उपस्थित थे ।

🙏
🙏
🙏