आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स, देहरादून ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

देहरादून: 24 जून को आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स ने आईसीआईसीआई बैंक, एनसीआर प्लाजा, हाथीबड़कला शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया l जहाँ आईसीआईसीआई अकादमी के छात्र, शिक्षक, और आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया lआईसीआईसीआई अकादमी देहरादून के प्रमुख अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि आईसीआईसीआई फाउंडेशन वंचित और जरूरतमंद को मुख्या धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके लिए हर संभव कार्य किये जा रहे  है l आईसीआईसीआई अकादमी जरूरतमंद युवाओं को हुनर की ट्रेनिंग तो देती ही है साथ साथ उनकी आजीविका के लिए भी उनको  मदद करती है l आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से समय समय पर  बिभिन्न प्रकार की सामाजिक कार्य हमेशा ही की जाती है l

चिकित्सकों के अनुसार हमें हर 3 से 4 महीने पर रक्तदान करना चहिए इस से हम दूसरे को तो मदद करते ही है साथ साथ अपने शरीर पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है l शिविर से कुल 50 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया गया l  अमित सिन्हा  (प्रमुख, आईसीआईसीआई अकादमी देहरादून), और शिक्षकगण अमित डंगवाल,राजन सेमवाल, सुनील कुमार,और बिशन रावत ने रक्तदान करके छात्रों का मनोबल बढ़ाया l आईसीआईसीआई बैंक से अशोक मिगलानी (रिजनल हेड देहरादून) , यश महरी (मानव संसाधन प्रबंधक), प्रदीप भट्ट, रिजनल हेड (बिजनेस लोन ग्रुप)  ने रक्तदान करके कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया l