अरदास समाज कल्यान ने मनाया अपना चैथा स्थापना दिवस

Spread the love


देहरादून: अरदास समाज कल्याण आस्क द्वारा चैथा स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर  संस्था के संस्थापक श्री राजवीर सिंह ने बताया कि विगत चार वर्षों के पूरे होने का समारोह संस्था के  सदस्यों ने चार विभिन्न राज्यों में – उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब वे हरियाणा में धूमधाम से मनाया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया किमात्र चार वर्षों में संस्था द्वारा रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी विकास के क्षेत्र मे कार्य करते हुए लगभग चार हजार लोगों को ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ने का कार्य किया गया हैद्य अरदास समाज कल्याण (आस्क) संस्था ने वर्क फ्रोम जेल के  उपक्रम पर कार्य करते हुए उत्तराखंड और  उत्तरप्रदेश की विभिन्न जेल में आस्क की कार्यशाला स्थापित कर बंदियों को ट्रेनिंग और रोजगार से जोड़ा ।

इस कार्य में जेल प्रशासन ने बहुत सहयोग दिया और उनके सहयोग के बिना इतना कुछ करना नामुमकिन था द्य  आज के दिन राजवीर जी ने संस्था का  हमेशा साथ देने के लिए सभी सदस्यों का भी आभार प्रकट किया।संस्था के सभी सदस्यों ने आज स्थापना दिवस के दिन हमारे लक्ष्य देह शिवा बर मोहे इहै,शुभ करमन ते कबहुँ ना डरूँ को दोहराया और भविष्य में भी समाज हित मे कार्य करने का संकल्प लिया ।: