डोईवाला। गुरु नानक देव वेलफेयर सोसायटी डोईवाला के नेतृत्व में चांदमारी स्थिति भगतसिंह चौक पर सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर सरदार हरबंश सिंह की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने दी श्रद्धांजलि । आज सुबह 9 बजे क्षेत्र के लोग चांदमारी भगतसिंह चौक पर एकत्रित हुए जहां उपस्थित लोगों ने अमर शहीद ,अमर रहे और इन्कलाब जिन्दाबाद के नारों के साथ भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए गुरुनानक देव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि आज जो हम खुले आसमान में सांस ले रहे हैं उनकी वजह हमारे शहीदों की क़ुरबानी है । उन्होंने कहा सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की कुर्बानी को हमें नही भूलना चाहिए ।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी हमको शोषण के खिलाफ लड़ने की हिम्मत देती है उन्होंने सरदार भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव ने देश को आज़ाद कराने के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहूति देदी । उन्होंने समाज के हर वर्ग को शोषण के खिलाफ लड़ने की अपील करते हुए कहा कि शोषण विहीन समाज के बिना शहीदों को श्रद्धांजलि अधूरी होगी । सभा को मोहित उनियाल,किसान सभा मण्डल उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम, मण्डल सचिव याक़ूब अली, गन्ना सोसायटी चेयरमैन मनोज नौटियाल, उमेद बोरा,रणबीर सिंह चौहान, विक्रम सिंह,जरनैल सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया । प्रेम सिंह,महेश लखेड़ा,हरबंश सिंह, अवतार सिंह,मलकीत सिंह, रणजीत सिंह, भविन्द्र सिंह,गुरमीत सिंह, गुरेन्द्र सिंह,नरेन्द्र सिंह, अजय राजपूत ताजेन्द्र सिंह आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।