अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया

Spread the love

देहरादून। घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जन जाति विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार गौतम एवं प्रदेश संगठन प्रभारी उत्तराखंड गीताराम जायसवाल के नेतृत्व में ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को दिया गया। उनका कहना था कि घंटाघर के पास स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। उसके चारों ओर बॉण्डरी की व्यवस्था की गई है लेकिन उसके बावजूद कुछ लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा को चारों ओर अतिक्रमण कर रखा है। जिस कारण लोगांे पूजा अर्चना करने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जाए कि वहाँ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

श्री जायसवाल ने कहा कि अगर नगरनिगम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है तो संगठन समाज के लोगांे को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। संगठन के प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने बताया कि 6 दिसम्बर को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस आ रहा है वह भी पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे मनाया जाएगा। श्री जायसवाल ने बताया कि नगर निगम आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि मैं शीघ्र ही इस पर कार्यवाही करता हूँ और जो लोग वहाँ पर अतिक्रमण करने का काम करते हैं उन सख्त कार्यवाही की जायेगी। ज्ञापन देने वालो में सतेन्द्र कुमार संगठन के प्रदेश सलाहकार, आशा टम्टा अध्यक्ष शोसल जस्टिस फाउंडेशन, पूनम कंडारी, दिनेश खत्री पूर्व राज्य सभा सांसद, आरुषी सुन्द्रियाल,  प्रतिनिधि ,अशोक कुमार प्रदेश सचिव, अनूप पासी, संगीता सैनी नेमचंद आदि लोग उपस्थित रहे।