देहरादून:शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने धरना स्थल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड राज्य राजनेताओ एंव नौकरशाहों के गठ जोड़ के भ्रष्टाचार के चरम पर पहोच गया है। सत्ताधारी दलो ने राज्य को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने भरती घोटाले की CBI जाँच की माँग भी कीइस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के जयप्रकाश उप्पाध्याय, विजय बोडाई, राजेंद्र बिष्ट, प्रीतम रावत, दीपक रावत, शकुन्तला रावत मौजूद रहे।शिव सेना से राज नेगी, शिवम् गोयल, विकास सिंह, विक्की खत्री, सोनू पासवान आदि मौजूद रहे।