देहरादून,08 अक्टूबर । न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भेंट की। उन्होंने मंत्री जोशी को रेशम से बने उत्पाद की मौमेन्टो भेंट की।
रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने मंत्री जोशी से आधुनिक तकनीकी युक्त पावर लूम स्थापित करने के लिए एवं ब्रांड दून सिल्क के प्रचार-प्रसार के लिए लगभग रुपये 50 लाख की धनराशि की मांग की, जिस पर मंत्री जोशी द्वारा उक्त दोनों प्रस्तावों पर अपनी सहमति प्रदान की गई।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रेशम फेडरेशन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व में उपलब्ध करायी गई पावर लूम स्थापना की धनराशि का उपयोग यथाशीघ्र किया जाये। उन्होंने माह नवम्बर में उक्त पावर लूम का लोकापर्ण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल, रेनू बिष्ट भी मौजूद रहे।