देहरादून: भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् (मुख्यालय) एवं वन अनुसंधान संस्थान की कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन शोषण के बचाव की आंतरिक शिकायत समिति द्वारा अधिनियम 2013 के प्रभावी कार्यान्वयन एवं उसकी जानकारियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए दिनांक 5/12/2022 को एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में दोनो संस्थाओं के 100 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शोधNkत्रों ने प्रतिभाग किया। डॉ. गीता जोशी, अध्यक्षा, आंतरिक शिकायत समिति ने जागरूकता कार्यक्रम के शुभारंभ में इस संवेदनशील विषय के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए सम्मानित अतिथि रमीन्द्री मन्द्रवाल का स्वागत किया। जागरूकता अभियान के अवसर पर श्रीमती रमिन्द्री मन्द्रवाल, प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ ने कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यहार को दूर करने एवं मानव अधिकार से संबंधित संवेदनशील विषय पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया तथा प्रतिभागियों को काफी प्रभावित किया।
कार्यक्रम में] डॉ. गीता जोशी, अध्यक्षा, डॉ. मनीषा थपलियाल, डॉ. विपिन प्रकाश श्री एस.एस. चौहान एवं श्रीमती भारती आंतरिक शिकायत समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का समापन सदस्य सचिव डॉ. प्रवीण सिंह रावत के धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव के उपरान्त संपन्न हुआ।