देहरादून : भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बैंक) ने आज घोषणा की कि वह स्वतंत्र और प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में फरवरी 2022 के पूरे महीने के दौरान अनेक कार्यक्रमों, ग्राहकों की बैठकें और व्यावहारिक प्रयासों को शामिल करते हुए एक विशेष अभियान का शुभारंभ करने के साथ भारत सरकार की एक पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनायेगाये ‘जनता से जुड़ना‘ कार्यक्रम बैंकिंग उद्योग के डिजिटलीकरण का जश्न मनायेंगे, जिसने बैंकिंग सेवा को देश के कोनेकोने में तेज़, आसान और सुविधाजनक और सुलभ बना दिया है, साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के मंत्र ‘ग्राहक और कर्मचारी पहले’, चूँकि बैंकिंग के सुरक्षित और संरक्षित वातावरण के सिद्धांतों का पालन करते हुए बैंकिंग का एक सहज अनुभव प्रदान करना इस बैंक की इच्छा हैइस अवसर पर बोलते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री संजीव चड्ढा ने कहा,“पिछले 75 वर्षों के दौरान, भारत एक नए स्वतंत्र राष्ट्र से विश्व स्तर पर एक सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के तौर पर परिवर्तित हुआ है इस वित्तीय क्षेत्र ने भारत की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैआज, डिजिटलिकरण और अभिनवता को अपनाकर, बैंक वित्तीय समावेशन में तेज़ी लाने में सक्षम हुए हैं, साथ ही ग्राहकों को उनकी झटपट उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करते हैंबैंक ऑफ बड़ौदा में, हम मानते हैं कि आज जो हम काम कर रहे हैं वह हमारे भविष्य को निर्धारित करेंगे, और हमारे डिजिटलफर्स्ट सोच के साथ, हम भारत के विकास की कहानी में भाग लेते रहने और एक अहम योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”इस विशेष अवसर का जश्न मनाने और जनता के बीच जागरूकता को बढ़ाने के लिए बैंक बाइक रैली और वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित करेगाआज़ादी के बाद से, बैंक ऑफ बड़ौदा देश भर में बैंकिंग अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रमों और योजनाओं में एक सक्रीय भागीदार रहा हैमहामारी के दौरान, यह बैंक के द्वारा सभी सरकारी नीतियों को लागू करते हुए, आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के संदर्भ में अग्रणी था, जिससे रिटेल और एम.एस.एम.ई. उपभोक्ताओं को एक महत्वपूर्ण समय पर नगदी का संचार करके अत्यंत आवश्यक राहत प्रदान की गईहाल ही में, नया पेश किया गया बॉब वर्ल्ड ऐप एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो ग्राहकों को बचत करने, निवेश करने, उधार लेने और ख़रीदारी करने सहित पूर्ण समावेशी, कभी भी, कहीं भी का बैंकिंग अनुभव प्रदान करता है।
Related Posts
रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं: गणेश जोशी
Spread the loveदेहरादून:संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा एवं जोनमसूरी के सहयोग से मानव एकता दिवस मानते हुए ब्रांच देहरादून रेस्ट कैंप के तत्वाधान में एक विशाल स्वेछिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल एवं दूँन मेडिकल कॉलेज की टीम ने वजन, बी पी, होमोग्लोबिन जाँच करके 381 यूनिट रक्त एकत्रित किया | इस शिविर का उद्घाटन उत्तराखंड शासन के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी ने विधिवत रिबन काट कर किया उन्होंने कहा कि आज सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी मिशन के भक्त समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है मुख्य रूप से सफाई अभियान, फ्री डिस्पेंसरी, एम्बुलेंस, शव वाहन, वृक्षारोपड़, सिलाई कढ़ाई केंद्र, एवं स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत नदियों की सफाई में भी समय समय पर अपना योगदान देते है कोरोना काल के अंतर्गत भी रक्त, पलैटलेट, प्लाज़्मा, की कमी होने पर निरंकारी मिशन ने उत्तराखंड ही नहीं पुरे भारत वर्ष में विशेष कैंपो का आयोजन किया 24 अप्रैल 1980 को मानवता के मसीहा युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज के बलिदान होने पर आवाज उठी खून का बदला खून सेलेंगे तभी युग दृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा की हम बदला लेंगे पर खून लेकर नहीं खून देकर और तभी से बाबा गुरबचन सिंह जी महराज की शिक्षाओं को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष अप्रैल के माह में पुरे भारत वर्ष में रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे का आह्वान करते हुए रक्त दान शिविरों के आयोजन किये जाते है याद रहे मिशन के आकड़ो में सन 1986 से 31 मार्च 2023 तक निरंकारी मिशन ने 7585 कैंप लगा कर 1247387 रक्तदान कर चुके है | इस शिविर मे गढ़मान्य अथिति एवं समाज सेवियों का भी आगमन हुआ टपकेस्वर महादेव मंदिर के महंत भरतगिरी, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन खत्री, पर्यटन सचिव हरीश चंद सेमवाल ने शिरकत दी, हरीश चंद सेमवाल जी ने भी रक्तदान किया, ब्रांच संयोजक नरेश विरमानी जी एवं जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी ने सभी का आभार प्रकट किया एवं सेवादल के भाई बहनो ने छेत्रिये संचालक दिलवर सिंह पंवार एवं…